एहदनामा

एहदनामा

अहदनामा

बिस्मिल्लाहहिर्रहमानिर्रहीम अल्लाहुम्मा फातिस्समावाति वल अर्जि आलिमुल वश्शहादते गयबि वश्शहादते अन्तर्रहमानुर्रहीम अल्लाहुम्मा इन्नी आह्दु इलयका फी हाज़िहि – लहयातिद दुनिया व अश्हदु अल्लाइलाहा इल्ला अन्ता वहदक ला शरीका लका व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुका व रसूलुका फला तकिलनी इला नफ्सि फइन्नका इन तकिलनी इला नफ्सि तुकर्रिबनी इलश्शर्रि व तुबाअिदनी मिनल खयरि व इन्नी ला अत्तकिलु इल्ला बिरहमतिका फजअल ली अिन्दका अहदन तुवफ्फीहि इला यवमिल कियामति इन्नका ला तुखलिफुल मिआद० व सल्लल्लाहु तआला अला खयरि खलकिहि मुहम्मदिव्व व अला आलिहि व असहाबिहि अजमअीन० बिरहमतिका या अरहमर्राहिमीन०

शुरू करता हुँ अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम वाला है ऐ मेरे अल्लाह आसमान और ज़मीन से पैदा करने वाले गायब व हाज़िर के जानने वाले तू बड़ा मेहरबान बख्शीश वाला है | इलाही मै इस दुनिया की ज़िन्दगी में तेरे साथ अहद व इकरार करता हूँ और इस बात की गवाही देता हूँ की तेरे सिवा इबादत के लायक कोई नही तू बेमिसाल है तेरे कोई साझी नही और मै इस बात की भी गवाही देता हूँ कि जनाब मुहम्मद सल्ल० तेरे बन्दे और रसूल है तो तू मुझे मेरे नफ्स पर न छोड़ क्योकि अगर तू मुझे मेरे नफ्स के हवाले कर देगा तो मुझे बुराई के करीब और नेकी से दूर कर देगा और मुझे तो केवल तेरी रहमत का भरोसा है तू अपने यहां भी मेरा अहद कर दे जिससे कियामत के दिन तक पूरा करे तू कभी अहद के खिलाफ वर्जी नही करता और लोगों का भला चाहने वाले मुहम्मद सल्ल० पर और तमाम आल व असहाब पर अल्लाह की रहमत नाजिल हो | रहम करने वालों से सबसे बड़े रहम करने वाले अपनी रहमत से (मेरी वितनी कबूल कर)