Khwab Ki Tabeer (अ)

अखरोट का पेड़ देखना

नख्ल ख्वाहिश पूरी हो, ख़ुशी हासिल हो।

अखरोट देखना

तिजारत में मुनाफा हो।

अंगूठी देखना

तवातरजन्द हो या गुलाम से खरबंद हो।

अंगूठी दोस्त को पहनाना

बीवी की खियानत से मलाल,कज-बख्ती फ़िलहाल हो |

अंगूठी पहनना

हुकूमत व मर्तबा बुजुर्गी की निशानी है।

अंगूठी बेचना

औरत से अलगाव हो जो ज्यादा शक हो।

अंगूठी से नगीने गिरना

हुकूमत में खलल पड़े।

अंगूठी सोने की बिना नगीने के देखना

मर्दों के लिए बुराई की निशानी है, औरतों के लिए मलाई की दलील है।

अंगूर सफ़ेद देखना अंगूर से

ज्यादा फायदा हो, तदबीर वाला हो।

अज़ान बे-वक्त देना

ज़ुल्म व बहादुरी का सेवा पसंद आये, लोगों को तकलीफ पहुंचाये।

अज़ान व अकामत अपने वक्त पर

बेहिसाब माल पाए, मगर बेइज्जत हो।

अजारबन्द देखना

फरमाबरदार खिदमतगार मिले, औरत अच्छे तौर-तरीके वाली मिले।

अत्तार

मुन्शी या बादशाह हो या उन से फायदा उठाए, इज्जत वाला मशहूर हो जाए।

अंधापन

मालदार के नुक्सान की वजह है, फ़क़ीर के यह ख्वाब गम व रंज दूर होने की दलील है।

अंधेरा देखना

दुनिया के कामों से आंख चुराना।

अनाज खाना

फ़िक्र व अंदेशा का सामान हो बिला वजह हैरान हो।

अनार का पेड़

बाकरा लौंडी हाथ आये, या निकाह कर के औरत लाए।

अनार खट्टा देखना

जिस्म में आबले हो जाए, तकलीफ उठाए।

अनार पाना

रुपया मिले या नेक औलाद हो।

अनार मीठा देखना

दौलत (दुनिया की) से माल और ख़ुशी हासिल हो।

अपनी आंख हाथ पर देखना

नकद दौलत पाने की निशानी।

अपने आप को कत्ल करते देखना

उम्र लम्बी होने की दलील है।

अपने आप खुद को मरते देखना

गुनाहों से तोबा करे, नेक कामो की तरफ झुंके।

अपने को अंधा देखना

फायदा ना मिले – सफ़र के इरादे से दुखी हो।

अमामा

बंदगी व हुरमत व दौलत मिले या दीन व दुनिया के इल्म में फैलाए।

अमामे

बादशाह का करीबी हो, हाकिम के दौलत का चाहने वाला हो।

अर्क जिस्म से जारी

जल्द मतलब मिले, काम में आसानी हो।

अशर्फी देखना

नेक औलाद पैदा हो।