Khwab Ki Tabeer (ऊ)

ऊंचाई से उतरना

मर्तबा घटने, ओहदा में तनज्जुल होने की निशानी है, निकहत व फलाकत है |

ऊंची जगह चढ़ना

मर्तबा ऊंचा हो, कोम में मशहूर हो।

ऊंट देखना

इतना माल मिले की गिन न सके।

ऊंट पर सवार होना

सफ़र बिना इरादे सामने आये मगर नफा अंदाजे से ज्यादा हो।