Khwab Ki Tabeer (ख)

खच्चर का गोश्त

किसी औरत का माल मिलने की निशानी है।

खच्चर पर सवार होना

मालिक औरत खच्चर से खियानत करे।

खच्चरी का दूध पीना

डर व दुख में मुब्तला हो।

खच्चरी को अपने ऊपर सवार देखना

उम्र लंबी होने की निशानी है, ऐश व निशात की खुश खबरी है।

खरगोश

हलाल माल से फायदा उठाए।

खरबूजा

नफा ज्यादा हो, रोजी ज्यादा बढ़े।

खशखाश

हलाल माल से फायदा उठाए।

खश्त पुख्ता व खाम

जितना देखे, हजार दिरम पाए।

खातिब से मिलना

अच्छे अख्लाक के मर्द से मुलाकात हो।

खाना गले में फंसना

बीमार हो या मौत आए।

खिमा व खरगाह

बादशाह हो, या मुल्क मिले या लश्कर का लश्कर हो।

खियारी

बीमारी से कमजोरी रहे।

खिलाल होना

रिश्ते, नातेदारों से लड़ाई झगड़ा हो।

खुतबा पढ़ना

दीन की हिफाजत के मर्तबे में रहे।

खुत्बा

विलायत व बुजुर्गी हासिल हो।

खुद देखना

हर मुसीबत से बचा रहे।

खुरमा के बाग़ में देखना

बुजुर्गो से माल व नेमत मिले।

खुर्मा

इल्म हासिल हो, दौलत व दीन मिले।

खुर्मा

इल्म हासिल हो, दौलत व दीन मिले, खुर्मा का तख्म रखाना सफ़र सामने आए रंज के बाद नफा हो।

खुर्मा तर खाना

अगर मौसम हो, फरमानबरदार हो, इम्तियाज पाए।

खुर्मा बरना

लड़का पैदा हो, दिल का मतलब पूरा हो।

खुशबू

मुश्क वगैरह हर किस्म की खुशबू से दीन का इल्म मिलने की मुराद है।

खून करना

तन्दुरुस्ती से जिंदगी गुजरे (अगर कोई जवान को देखे की अपने दोस्त का सर काट रहा है तो दौलत व राहत हासिल हो अगर दुश्मन का सर काटे तो सितम करे )।

खून खाना

हराम माल खाए।

खून में लोटना

नेमत हासिल होने की निशानी है।

खेत (सूखा)

नेमत ज्यादा मिले और औलाद से आराम मिले।

खेत काटना

क़त्ल करने की निशानी है या औरत से दुश्मनी होने की निशानी है।

खेत जंगल में देखना

मुखालिफों के जमा होने की दलील है।

ख्वान

नेमत ज्यादा होने की निशानी है।

ख्वान पर खाना

उम्र लम्बी होने की निशानी है।