Khwab Ki Tabeer (ग)

गधा

तक़दीर व दौलत बढ़ेगी।

गधी का दूध

फायजुल मराम होने की दलील है।

गधे का पेशाब

लम्बी बीमारी में कमी हो जाए मगर किसी काम में जरुर होना चाहिए।

गधे की आवाज

बुरे काम में फंसे, सेहत से नुक्सान हो।

गधे की पीठ पर

बुरे काम की बदनसीबी की निशानी है।

गधे को अंधा देखना

माल या अमानत कम हो जाए।

गधे को खाच्चर बना देखना

सफ़र में नफा हासिल हो, मालदारों में शामिल हो।

गधे को जिब्हा करना

माश तबाह करे भलाई की तदबीर में हर तरफ कोशिश करता फिरे, लोग उसे बेहया कहें |

गधे को बिल्ली बना देखना

चोर से नफा पाने की निशानी है।

गरजना (बादल का)

मर्ज़ से अच्छा हो।

गर्दन काटना |

बीमार अच्छा हो और कर्जदार का कर्जा अदा हो जाए और मोमिन को हज जियारत नसीब हो।

गर्म पानी पीना

तप और बीमारी बढ़ जाती है।

गाजर

मौसम में माल व दौलत की ज्यादती।

गाय

जितनी कमजोर हो उतना ही भलाई हो।

गाय (पिला रंग)

बीमारी की निशानी है।

गाली देना

तंगी-हाल की निशानी है।

गिरोह अतान

भाई या दोस्त या खिदमतगार मिले।

गुब्बारा

अन्देशा व झगड़ा-लड़ाई हो।

गुब्बारा अपने मुंह पर देखना

फसाद की सूरत नज़र आए।

गुलाब

मर्तबा ऊंचा हो लोगों में इज्जत हो।

गुलाम

देखने वाला आजाद रहे।

गुस्ल करना

गम व अन्देशे से छुट्टी पाए।

गूंगा

इल्म या दीन में कमी की निशानी है, तकलीफ व मुसीबत सामने आये।

गोता

फ़िक से दौलत मिले।

गोश्त (कच्चा)

हराम माल मिले, परेशान रहे, नातेदारों से दुःख पहुंचे।

गोश्त (पक्का)

गैब से माल मिले,ऐश से गुजरे।