Khwab Ki Tabeer (घ)

घर (बड़ा)

दुनिया की कशादगी से मतलब है।

घर जमीन पर बनाना

ऐसी ताकत हासिल हो जिससे दुनिया में नाम हो।

घर मनक्किश करना

लड़ाई व झगड़े में फंसे, हजरत में मुब्तला हो।

घर में आग देखना

बादशाह की तरफ से माल पाए।

घर में जाना

दुश्मन पर फतह हासिल हो।

घर सोने का

खाना-सोजी हो।

घास

दुनिया की दौलत से मालामाल हो।

घी देखना

भलाई व बरकत की निशानी है।

घोड़ा

बादशाही दौलत-वलायत पाए, बढ़िया औरत पाए।

घोड़ा (काला)

मालिक हो या कौम का सरदार हो।

घोड़ा दौड़ाना

मुराद हासिल हो, दीन के इल्म में पूरा हो, कौम का सरदार हो या सुल्तान के दरबार में जाए।

घोडा-अबलक

बहादुर मशहूर हो, हिम्मत में बहादुर हो।

घोड़ा-घीत

ख़ुशी की निशानी है।

घोड़ा-सफ़ेद

दुनियावी मामले में भलाई हासिल होने की दलील है।

घोड़ी का दूध देखना

बादशाही मिलने की निशानी है।

घोड़े पर किसी को सवार देखना

औरत मिलने की निशानी है।

घोड़े पर सवार होना

बादशाही दौलत-वलायत पाए, बढ़िया और पाए।