Khwab Ki Tabeer (च)

चक्की देखना

लोगों में मुमताज हो।

चक्की पानी की चलते देखना

मौत करीब हो।

चक्की बेदाने चलते देखना

बातचीत ऐसी हो जिसमे फायदा न हो।

चक्की बेदाने चलते देखना

बातचीत ऐसी हो जिसमे फायदा न हो।

चलते हुए अजान देना

हज करे, मासियत से पाक करे।

चश्मा देखना

भलाई व बरकत और नेमत हासिल हो।

चांद

सरदारी या बुजुर्गी या लड़का होने की दलील है।

चांद गोद में, घर या हाथ में

सआदतमंद लड़का पैदा हो, या खूब सूरत औरत मिले।

चांद ग्रहण

अगर औरत देखे, शोहर रूत्बे वाला हो।

चांदनी

गरीबी हो, हर तरह का आराम मिले।

चादर देखना

औरत अस्मतदार मिले।

चांदी

हाकिम से फायदा हो।

चांदी का टुकड़ा

खुबसूरत कनीज़ से मुवासलत हो।

चांदी खोटी

हल्का मलाल, दौलत में कमी।

चांदी गलाना

लड़ाई-झगड़े में सख्त मुब्तला हो।

चांदी देना

औरत के धोखे में आए मगर काम में लाए और अगर ऐबदार देखे तो इस के खिलाफ समझे।

चांदी पाना

रंज व गम दूर हो, ख़ुशी हासिल हो।

चाय पीना

सेहत पूरी हो, उम्मीद पूरी हो।

चावल

मशक्कत से माल हाथ आए।

चिराग देखना

उम्र लम्बी हो, आराम मिले।

चीखना

डर व जा से परेशान रहे।

चील को घर से निकलते देखना

घर की विरानी हो, रहने वाले कम हो जाये।

चील देखना

फस्क व फजूर करे।

चुकंदर देखना

भलाई बरकत हो, तिजारत में नफा हो।

चुगद को देखना

मर्तबा ऊंचा हो ज्यादा शौकत हो।

चूहा देखना

औरत नेक सीरत व सूरत हो।

चूहे को खाते देखना

जिसकी चीज़ खाये उसको नुकसान पहुंचे।

चेहरा (शाही) देखना

सल्तनत पाए मर्तबा ऊंचा हो।

चोबया देखना

खुबसूरत औरत मिले।