Khwab Ki Tabeer (ज)

ज़कात देना

तिजारत से फायदा पहुंचने की निशानी है।

जंग

ऐब से परहेज करे।

जंगल

रंज दूर हो जाए, दुश्मन पर फतह पाएरंज दूर हो जाए, दुश्मन पर फतह पाए |

ज़ंजीर गर्दन पर

औरत बुरी आदतों वाली से साबफ़ा हो।

ज़ंजीर ज़मीन में गिरना

देश निकला हो, मौत आए या जिस्म की तकलीफ उठाए।

ज़ंजीर दरवाजे पर देखना

खिदमतगार लईक़ मिले या लौंडी गुलाम फ़रमानबरदारी करे।

ज़ंजीर पहनना

गुनाह में फंसे।

जनाजा

सेहत व आफियत हो जाए, उम्र लम्बी हो व दौलत पाए।

जन्नत

पाकीजा औरत खिदमतगार, अच्छे सलीका होने की निशानी है।

जन्नत में जान और उसके फल खाना

आलिम अमल हो और मुत्तकी बेबदल हो।

ज़बूर

सुफ्ला मिजाज हो, तलून तबऊन से साबिका हो।

जमजम पीना

इल्म व बुजुर्गी और मर्तबा व नफ़ा हासिल होने की निशानी है।

जमजम पीना

इल्म व बुजुर्गी और मर्तबा व नफ़ा हासिल होने की निशानी है।

जमरूद

बहादुरी और दीनदारी में नाम पैदा हो।

ज़मीन कांपती हुई देखना

बादशाह के गुस्से में फंसे।

ज़मीन खोद कर पानी निकलना

हलाल माल ज्यादा हो।

ज़मीन खोदना

मकर्व बहाने से माल मिले, मगर तकलीफ रहे।

जमीन बराबर (समतल)

दौलत व नेमत मिले।

ज़मीन में किसी चीज़ का दबना

सफ़र सामने आए, कोई चीज़ खो जाए।

ज़हर खाना

बिला वजह ग़म वा गुस्सा पैदा हो।

जहाज

गम व गुस्सा से फरहत हासिल हो।

जाफरान

अच्छे किरदार की शोहरत हो, आलिम बुजुर्ग से मुलाकात हो।

जाम

कामयाबी हासिल हो, दोस्त बर्बाद हो।

जिगर

खुशहाल औरत हाथ आए।

जिंदा को कब्र में देखना

कुछ सख़्ती वा मलाल सामने आए।

जिंदा को मुर्दा देखना

जिंदगी बढ़े, मुसीबत दूर हो, गुमशुदगी की खबर आए, मरीज अच्छा हो।

ज़िबाह करना (हलाल जानवर का)

हाकिम से फायदा ज्यादा मिलने की निशानी है।

जिहाद करना

दुनिया में इज्जत वाला हो।

जीन

खुबसूरत औरत मिले।

ज़ीना

मर्तबा उंचा हो, इज्जत पाए।

जुबान

ज्यादा बोलने की आदत हो।

जुबान जाहिद

ऐसा काम पैदा हो, जिस से नेक काम हो।

जुबान तरा

मुसीबत में फंसने की निशानी है।

जुबान पर बाल

मुसीबत में फंसने की निशानी है।

जुबान मुंह के बाहर

मुसीबत में फंसने की निशानी है।

जुबानबंदी

मुसीबत में फंसने की निशानी है।

ज़ुल्फ़

किसी खुबसूरत औरत के इश्क में मुब्तला हो, जुदाई का सदमा उठाए, जनून की नौबत आए।

जुहरा

खुबसूरत औरत या बादशाह मतरब से मोहब्बत हासिल, पूरा आराम मिले।

जूं

कमजोर और हकीर होने की निशानी है।

जूता

सफ़र सामने आए या खुबसूरत कनीज़ हाथ आए और ज़्यादा दौलत पाए।

जूता पहनना

मुश्किल मामले के वास्ते सफ़र सामने आए।

ज़ैतून

भलाई और बरकत से वक्त कटे।

जोंक

मलऊन और हकीर होने की निशानी है।