Khwab Ki Tabeer (त)

तकिया

मर्तबा ऊंचा हो, बुजुर्गी हासिल हो।

तख़्त

हाकिम हो, बादशाह हो, आराम मिले।

तख़्त पर बेठना

हाकिम हो, बादशाह हो, आराम मिले।

तंबूर

ऐश व दोस्त तबियत हो, सिर्फ दौलत हो।

तबेला

अगर घोड़ों से भरा देखे, माल व दौलत बेहिसाब मिले वरना इसका उल्टा ही समझे।

तमांचा

जिसको मारे उसे राहत व आराम हो।

तरंज

अगर ज्यादा देखे, माल मिले, नेकनामी मिले और एक दो देखा तो औलाद, बै-औलाद हो।

तरबूज देखना

फ़राखी और नेमत मिले, साथियों में इज्जत हो।

तलब में नहाना

दुनिया की आलाइश से पाक रहे, औलाद से निडर रहे।

तलवार/तीर व कमान / गुर्ज

दुश्मन पर फतह पाए।

तलाक देना

तबंगर होने की निशानी है।

तवाफ़

गुनाह से तौबा करे या मां बाप का फ़रमानबरदार रहे, मुताल्ल्कीन का गमख्वार रहे।

ताऊस

बादशाही मिले या ज्यादा माल हाथ आए। मुस्तगनी हो जाए, खुबसूरत औरत से मुलाकात हो।

ताक़

इज़्ज़त या खज़ाना हाथ आने की निशानी है।

ताजीर देना

हाकिम की हिमायत में रहे।

ताड़ देखना

अगर पेड़ देखे मुसीबत हो, फल वगैरह देखे तो हर वक्त आवर हो।

तांबा देखना

बादशाह या अमीर से नफ़ा हो।

ताबूत अपना देखना

जिस दुश्मन से डर हो, फ़तह पाए, कामयाबी हासिल हो।

तार

ज़िन्दगी बढ़े, महबूब मिले।

तारीकी अपनी आंख की देखना

रौशनी ज्यादा हो।

ताल खाना

अगर पेड़ देखे परेशान रहे और फूल व फल देखे, ताकत बढ़े।

ताला

खिदमतगार या उल्फत मिले या सफ़र सामने आए या किसी काम का इरादा करे।

ताला खोलना

ख़ुशी की निशानी है।

ताला बंद करना

परेशानी का जरिया है।

तिदर्दों देखना

मुर्गीबाजी करे।

तिल

नेक मालिक से नफा हासिल हो।

तिलस्म

अजीब चीजों की दुनिया की सेर हो, मौत भलाई पर हो।

तीर मारना

मक्सद हासिल हो, आराम मिले।

तीर से लड़ना

उम्र लम्बी हो, दुश्मन पर ग़ालिब हो।

तूत

हलाल माल से कामयाब हो, बेहिसाब फायदा हो।

तूत का पेड़

किसी दौलतमंद मर्द से नफा पाये या औरत से खता उठाए।

तूफ़ान

घर वालो की फ़िक्र में मुब्तला हो।

तोप

दुश्मन पर कामयाबी हासिल हो।

तौक

औरत देखे तो शौहर की तरफ से ख़ुशी हासिल हो। मर्द देखे तो फतहमंदी हासिल हो।