Khwab Ki Tabeer (द)

दफ़ बजाना

औरत का बजाना भलाई न होने और शादी की दलील है।

दरवाजा घर से दूर देखना

फाहिशा औरत से मुलाकात हो।

दरवाजा देखना

नेक औरत मिले।

दरवाजा बड़ा देखना

रोजी ज्यादा होने की निशानी है।

दरवाजा बंद देखना

नक़ाहत व तंगी की निशानी है।

दरवाजा हल्का देखना

मालिक या रसूली हो।

दरिया

हाकिम से दौलत बहुत मिले।

दरिया में डूबना

बादशाह या हाकिम के मुहासिबा में गिरफ्तार हो, सख्ती व अजाब उठाए और एक अर्से के के बाद इससे छुटकारा मिले।

दरिया में तैरना

तहसीले इल्म में सिर्फ औकात हो।

दरिया से पार उतरना

बादशाह से नफ़ा हो।

दलाल

रहनुमा व हादी से मिले।

दवा में जिसमें तख्म हो

इल्म व हिकमत हासिल हो, आदाब में पूरा हो, उम्मीद पूरी हो नतीजा अच्छा निकले।

दवात

बीवी या लौंडी को हम्ल हो।

दशाना

बादशाह से अजनबी बातें सुने।

दहना

खविसों से रंज हो, साहबे गंज हो।

दही

हलाल रोजी मिले, अंदेशे से निढाल रहे।

दाढ़ी

जाह व अकबाल बढ़े, इज्जत वाला रहे।

दाढ़ी (कैंची) छोटी

क़र्ज़ में फंसे।

दाढ़ी उखाड़ना

बिला वजह खर्च करे लह व लाव में लगा रहे।

दाढ़ी औरत के देखना

शौहर सफ़र से मराजअत करे।

दाढ़ी काली

अकबाल व बुजुर्गी की निशानी है।

दाढ़ी घनी देखना

तबंगर को ज्यादती हो, फ़क़ीर को कर्ज ज्यादा होवे, जिंदगी मुसीबत में रहे।

दाढ़ी छांटना

नेमत व दौलत में कमी की निशानी।

दाढ़ी ज्यादा देखना

नेमत व दौलत की तरक्की की निशानी है।

दाढ़ी में खिजाब लगाना

अगर खिजाब मईना हो तो लिबास फ़ाखिह पहनने वाला लिबास की तंगी से परेशान रहे।

दाढ़ी सफ़ेद

जाह व मर्तबा बढ़े, जरुरत पूरी हो, तरक्की और दौलत बढ़ने की निशानी है।

दाढ़ीदार लड़की खुद को देखना

बालिग़ होने के पहले और बालिग़ होने के बाद देखे तो लड़की शादी करे, इज्जत बढ़े ।

दांत उखाड़ना

अच्छा खासा माल जमा हो, उन लोगों से रिश्ता तोड़े जिनका जिक्र रकीफ़ सीन में आएगा।

दांत गिरना

उम्र लम्बी हो।

दांत लकड़ी का

मौत हो या सख्त बीमार हो, लोगों को नफरत हो, बहाइप सपरत हो।

दांत सोने का

माल बर्बाद हो जाए , तकलीफ सखा उठाए।

दाहिना हाथ मेहंदी में देखना

मर्द देखे तो किसी का खून करे, मगर खुबसूरत औरत को ख़ुशी हो, रंज दूर हो।

दिरम लुटाना

नेक बातें सुने और काबुल करे।

दिरम लेना

दीन का इल्म हो और लड़के की शादी हो, रोजी जरुरत के मुताबिक मिले।

दिरम व दिवार

किसी जाहिल को नसीहत करे।

दिल

तदबीर करने वालों में गिनती हो।

दीनार (लाल रंग का)

दीन व दुनिया के कामों में कूबत हासिल हो पूरा आलिम और फाजिल हो।

दीवाना

जिस को देखे वह मालदार हो।

दीवार

रुतबे और ज्यादा शान वाला हो।

दुकान में बैठना

इज्जत व मर्तबा व बुजुर्गी पाए।

दुल-दुल देखना

माल की फ़िक्र से दुख हो, परेशानी ज्यादा हो।

दुश्मन से भागना

अगर डर व तकलीफ न हो मुराद हासिल हो, मुसीबत हो या ज्यादा परेशानी हो।

दूध (औरत का) पीना

अगर निकाह वाली औरत है तो उससे ज्यादा मुहब्बत करे।

दूध (भेड़ का) पोना

दुख हो।

दूध (हराम जानवर का) पीना

अंदेशा व बीमारी में फंसे।

दूध (हराम जानवर का) पीना

अंदेशा व बीमारी में फंसे।

दूध (हलाल जानवर का) पीना

हलाल रोजी मिले।

दूध दुहना

कसबे कमाल करे या किसी औरत से दौलत पाए जिस्म में तंदुरुस्ती आए।

देग

बढ़िया और खुबसूरत घर मिले।

देगदन

बढ़िया और खुबसूरत घर मिले।

देव

अगर खुशरू देखे तो मर्तबा ऊंचा हो और सच्चा इल्म हासिल हो बदरू देखे तो दुख हो।

दो नाक अपने देखना

रंज का सामना हो फ़िक्र व मुसीबत से परेशां हो।

दोज़ख के अजाब में मुब्तला होना

दुनिया की मकरूह चीजों और दुख व अजाब में मुब्तला रहे।

दोज़ख में आना

देखना वाला गुनाहों से तौबा हो।

दोज़ख से निकलना

दीनदारी में कदम रखे।

दोनों हाथो में मेहंदी लगाना

मर्द रोजी के लिए दुख उठाए, औरत देखे तो उसको मुबारक हो, मर्द से दिल बहलाए।

दोमंजिला देखना

ज्यादा इज्जत वाली लौडी को हम्ल हो।