Khwab Ki Tabeer (प)

परी देखना

मर्तबा ऊंचा हो, सच्चा इल्म हासिल होने की निशानी है, अगर बीमार या दुखी हो तो सेहत व ख़ुशी मिले।

पाजामा देखना

औरत ऐशे-दोस्त मिले, बदन व जिस्म की सेहत बनाने में लगे।

पानी चश्मा का पीना

माल व दौलत बहुत ज्यादा हासिल हो इस्तिगना कामिल हो।

पानी जी भर कर पीना

मलाई व इनाम पाने की निशानी है।

पानी दरिया का देखना

बादशाह हो या उस वक्त के हाकिम से नफा पाए।

पानी दरिया का सारा पीना

बादशाह हो या मालदार हो।

पारा देखना

वादा न पूरा करने वाला मशहूर हो, चारों तरफ बदनाम हो।

पारा मिलना

ऐसा माल मिले जिसकी उम्मीद न हो।

पालान

औरत मिलने का इशारा है।

पांव

ज़ीनत व तरक्की की निशानी है |

पांव जमीन पर मारना

मुसीबत में फसने की निशानी है।

पुल-सिरात

किसी जालिम से रंज पहुंचे या कोई अहम मामला सामने आए जिसकी फ़िक्र में परेशान रहे।