Qurani

अर रहमान

  • الرَّحْمَنُ

वाजिब नमाज़ के बार 100 बार पढने से अच्छी याददाश्त, गहरी उत्सुकता और भरी मन से मुक्ति प्राप्त होती है.

अर रहीमो

  • الرَّحِيمُ

दोस्ती के लिए 100 बार फज्र की नमाज़ के बाद पढ़े, हर नमाज़ के बाद 100 बार पढने से सारी मुश्किलों से दूर रहा जा सकता है.

अल कुददुसो

  • الْقُدُّوسُ

दिल को बड़ा करने के लिए सूर्यास्त के बाद पढ़े, इसको पढने से बुरे ख्याल, दर्द और घबराहट से भी बचा जा सकता है, यह धार्मिक बीमारी का भी इलाज है.

अल मो'मेनीन

  • الْمُؤْمِنُ

इसको पढने से मोमिन खुद्प्रस्ती और अहंकार से दूर होता है, जब भी खतरा, विरोध या शत्रुता का भय हो इसे 36 बार पढ़े, इसको एक कागज पर लिखकर अपने हिफाज़त के लिए रखें.

अल मो'हयिम्न

  • الْمُهَيْمِنُ

वुजू की बाद 115 बार पढ़े तो आपका अंतर जागृत होगा, इस नाम को एक रेशम पर लिखकर धुंए (चन्दन, केसर, चीनी के मिश्रण को जलाकर) के ऊपर पकड़े और फिर इस धुआं दिखाए हुए रेशम के टुकड़े को अपने तकिया (सोने वाली जगह, जिस पर सर रख कर सोते हैं) के नीचे रखें तो आपके भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को आप सपने में देख सकेंगे और उस से बच सकेंगे. अगर इसे 7 दिन तक 5000 बार पढ़ा जाए तो कामयाबी मिलती है.

अल अज़ीजों

  • الْعَزِيزُ

कैद से रिहाई के लिए अपनी वाजिब नमाजों के बीच पढ़े, 115 बार पढेंगे तो गैब से मुलाकात होगी.

अल जब्बारो

  • الْجَبَّارُ

इसे 21 बार पढने से आपको कोई काम मजबूरी में नहीं करना पड़ेगा, तानाशाही से बचने के लिए हमेशा पढ़ा करो. अगर इसे अपनी अंगूठी पर नक्काशी करा ली जाये तो यह किसी भी सभा में आप की उपस्थिति को बढ़ा देता है.

अल मुताक्ब्बेरो

  • الْمُتَكَبِّرُ

अपना सभी काम इस नाम के साथ शुरू करेंगे तो सफलता मिलेगी, इसको 10 बार पढने से एक धर्मी बच्चे के लिए आत्मीयता (मित्रता) जागती है.

अल खालिको

  • الْخَالِقُ

अल्लाह के लिए इस नाम को पढ़ें, अगर इसे रात में पढेंगे तो सारी रात फ़रिश्ते आप के लिए दुआ करेंगे.

अल मुसव्विरो

  • الْمُصَوِّرُ

इसको बराबर पढ़ने से कठिन काम आसान हो जाता है.

अल गफ्फारो

  • الْغَفَّارُ

अपने गुनाहों की माफ़ी के लिए जुमा जमा'अत की नमाज के बाद 100 बार पढ़े.

अल कहहारो

  • الْقَهَّارُ

अपने दुश्मनों पर विजय की प्राप्ति के लिए फज्र की नमाज़ के बाद 100 बार पढ़े, इसे बराबर पढने से आतंरिक शांति मिलती है, और किसी दुसरे द्वारा किया गलत कार्य प्रभावित नहीं करता.

अल फत्ताहो

  • الْفَتَّاحُ

फज्र की नमाज के बाद अपने हाथ सीने पर रख कर 70 बार पढने से दिल खुलता है और किसी गंदगी से पाक होता है, अपने अहंकार से मुक्ति मिलती है और दिल पाक होता है.

अल अलीमो

  • اَلْعَلِيْمُ

अपने अंतर्ज्ञान को बढ़ाने के लिए वाजिब सलात के बाद 100 बार पढ़े, जो छिपा ज्ञान हो उसे प्राप्त करने के लिए जुमा की रात को सजदा करें और इसे 100 बार पढ़े. दिल को प्रकाशित करने के लिए अक्सर पढ़े. कोई ख्वाहिश हो तो २ रक्अत नमाज के बाद 1000 बार पढ़े, इंशाल्लाह ख्वाहिश पूरी होगी.

अल काबेजो

  • الْقَابِضُ

अपनी ऊँगली से 4 दिन रोटी पर लिखे और खा लें, इससे भूख, प्यास, दर्द और कब्र के अजाब से निजात मिलती है, इसको 103 बार पढने से तानाशाही से मुक्ति मिलती है.

अल बासितो

  • الْبَاسِطُ

आत्म-निर्भरता बढ़ाने के लिए फज्र की नमाज़ के बाद खुले हाथ को ऊपर करके 10 बार पढ़े और फिर हाथ से चेहरे को मास करें

अल खाफेजो

  • الْخَافِضُ

तीन दिन का रोजा रखे और चौथे दिन इस नाम को 70000 बार किसी सभा में पढ़ें तो सभी मुश्किल और परेशानी से दूर होंगे. सम्मान पाने के लिए हर दिन 10 बार पढ़ें.

अर राफे'ओ

  • الرَّافِعُ

शबे जुमा और इतवार को 100 बार पढ़ने से सम्मान की उच्च भावना, समृद्धि और योग्यता उत्पन्न होती है.

अल मो-ईज़'जो

  • الْمُعِزُّ

रविवार (इतवार) को और जुमारात को मगरीब की नमाज के बाद 140 बार पढ़े तो सिवाए अल्लाह के किसी से भी खौफ नहीं होगा और अपने नज़र में भी स्वयं की इज्जत बढ़ेगी.

अल बसेरो

  • الْبَصِيرُ

जुमा की सलाम के बाद 100 बार पढ़े तो आत्म-सम्मान, आँखों की रौशनी, दिल जागृत होगा.

अल हकेमो

  • الْحَكَمُ

शबे जुमा या आधी रात को पढने से बातों में छुपा हुआ अर्थ समझने में आसानी होती है.

अल अदल

  • الْعَدْلُ

अपनी बंदगी बढ़ाने के लिए इसे रोटी के टुकड़े पर जुमेरात की रात को लिखिए

अल खबीरो

  • الْخَبِيرُ

किसी बुरी आदत से निजात पाने के लिए इसे हमेशा पढ़ें, अगर इसे 7 दिन लगातार पढेंगे तो आप को किसी भी चीज का रहस्य पता चल जाएगा.

अल हलीमो

  • الْحَلِيمُ

एक कागज़ के टुकड़े पर लिखकर जहाँ पौधे बोयें हो वहाँ दबा दें. एक सेब पर लिखकर अपने/अपने पति/पत्नी को दें, तो दूरियां कम होगी और मुहब्बत बढ़ेगी.

अल अज़ीमों

  • الْعَظِيمُ

लोगों के बीच सम्मान के प्राप्ति के लिए अक्सर पढ़ा करें

अल गफूरो

  • الْغَفُورُ

सर दर्द, बुखार, निराशा और बेदिली से बचने के लिए हमेशा पढ़े.

अल अलिय्यो

  • الْعَلِيُّ

अगर आप का यकीन कम है तो इसे रोजाना पढ़े, और किसी परेशानी से बचने के लिए 41 बार पढ़े.

अल हफीजो

  • الْحَفِيظُ

आपदाओं से बचाव के लिए 16 बार रोजाना पढ़े.

अल मोकीतो

  • المُقيِت

इसको कुछ बार एक ग्लास पानी में पढ़ कर फूंकने से कोई भी बुरे व्यवहार के मनुष्य का इलाज किया जा सकता है, अगर इसे 7 बार पढ़कर एक ग्लास पानी में फूंक कर पीया जाए तो हाजत पूरी होती है.

अल जलीलो

  • الْجَلِيلُ

अपने सम्मान को बढ़ाने के लिए इस नाम को कस्तूरी और केसर से एक कागज पर लिख कर पियें

अल करीमो

  • الْكَرِيمُ

किसी कर्ज से निजात के लिए पढ़े और इस संसार में अपना सम्मान बढ़ाये.

अल रकीबो

  • الرَّقِيبُ

आप अपने लिए 7 बार या रकीब पढ़े, इंशाल्लाह आपके सम्पत्ति और परिवार सुरक्षित रहेंगे.

अल मो-जीबो

  • الْمُجِيبُ

यकीन और श्रद्धा को बनाए रखने के लिए पढ़े, सूर्योदय के पहले 55 बार फज्र की नमाज़ के बाद पढ़े तो हाजत पूरी होगी, इसको पढने से गपशप और बदनामी से भी बचाव होगा.

अल हकीमो

  • الْحَكِيمُ

अपने काम में किसी परेशानी के लिए पढ़े इससे ज्ञान और बुद्धि प्राप्त होती है.

अल मजीदो

  • الْمَجِيدُ

अगर हर महीने के 13, 14 और 15 तारीख को 100 बार पढ़ा जाए तो बीमारी से मुक्ति मिलती है, खासकर दिल की बिमारी, निराशा और छाल रोग में यह अति लाभदायक है.

अल कवी'ओ

  • الْقَوِيُّ

दुश्मनों से बचने के लिए पढ़े और 116 बार पढ़े तो इबादत मजबूत होगी.

अल मोतीनो

  • الْمَتِينُ

अपनी परेशानी दूर करने के लिए पढ़े, अपनी छाती का दूध बढ़ाने के लिए एक प्याली पर यह लिख कर उससे पानी पियें. अपना उत्पीड़न और नकारात्मकता को कम करने के लिए 500 बार पढ़े.

अल हमीदो

  • الْحَمِيدُ

तारीफ, सम्मान और प्यार के लिए पढ़े, एक प्याली पर लिख दें और उसी से पियेंगे तो परिष्कृत भाषण के लायक होंगे.

अल मोहसियो

  • الْمُحْصِي

क़यामत के दिन की आसानी के लिए इसे 100 बार पढ़े, इसको 148 बार पढने से याददाश्त और समझाने की सलाहियत बढती है. इसको पढने से स्वयं की आलोचना करने की भी हिम्मत बढ़ती है.

अल मुब्दियो

  • الْمُبْدِئُ

अगर इसे पढ़ कर किसी पर फूंक दिया जाए तो वोह कोई चीज़ नहीं खोएगा और किसी भी प्रकार के खतरे से दूर हो जायेगा, अगर कोई फैसला नहीं कर प् रहे हो तो इसे पढने से फैसला लेने में आसानी होती है. अगर किसी महिला को गर्भपात का खतरा हो तो अपना दाहिना हाथ पेट पर रख कर इसे 99 बार पढ़े.

अल मुरीद

  • الْمُعِيدُ

इसे 70 बार पढने से परिवार को वो सदस्य जो यात्रा पर गया/गयी है. वो सुरक्षित लोत्कार आता/आती है.

अल मोहियी

  • الْمُحْيِي

अगर आप किसी भारी बोझ से दबे हों तो इसे 7 दिन तक पढ़े, हर नमाज के बाद 68 बार पढने से पुरानी और स्थाई बीमारी से निजात मिलती है.

अल मोमीतो

  • اَلْمُمِيتُ

अपना दाहिना हाथ सीने पर रखकर इसको सोने से पहले हमेशा पढ़ा करें, जो आपके दुश्मन का नाश करने और आपके आवेश को कम करता है.

अल हैय्य

  • الْحَيُّ

अक्सर पढेंगे तो लम्बी आयु और बिमारी से दूर रहेंगे, सूर्योदय से पहले 500 बार पढने से शांति मिलती है, कस्तूरी और गुलाब जल से एक प्याली पर लिख दें और उसे पी जायेंगे तो बिमारी दूर होगी.

अल माजेदो

  • الْمَاجِدُ

दुसरे आप को समझने लगे उसके लिए सुबह और रात को 465 बार पढ़े, अगर इसे हर रोज पढेंगे तो जानवरों या दुसरे जीव की भाषा भी समझने लगेंगे.

अल अहदों

  • اَلاَحَدُ

अपने नफास के एकीकरण के लिए 1000 बार पढ़े अपने बच्चों को धार्मिक रखने के लिए पढ़े.

अल कादेरो

  • الْقَادِرُ

इसको वुजू में अपने दोनों हाथ धोते समय पढ़े तो कोई दुश्मन आपका नुकसान नहीं कर सकता है, अगर कोई परेशानी आती है तो 41 बार पढने से परेशानी दूर होती है, अगर आपके प्यार का उत्तर नहीं मिल रहा है तो इसे 305 बार पढ़े.

अल मुक'त'देरो

  • الْمُقْتَدِرُ

सच्चाई को जानने के लिए इसे बहुधा पढ़े, इसको 744 बार पढ़ने से याददाश्त तेज होती है.

अल मुकद'देमो

  • الْمُقَدِّمُ

अगर इसको जंग के मैदान में पढ़ा जाए या जब भी आप किसी डरावने जगह पर अकेले हों तो पढ़े. इसको पढने से सही जगह पर सही बात कहने में मदद मिलती है.

अल मो'अ'खेरो

  • الْمُؤَخِّرُ

अपनी तौबा के कबुलियत के लिए 100 बार पढ़े, 1446 बार सूर्योदय के पहले 7 दिन तक पढने से किसी तानाशाह को आपके ऊपर अधिकृत नहीं होने देगा.

अल अव्वलों

  • الأوَّلُ

जुमरात की रात (शब्बे जुमा) में 40 बार पढ़े, ख्वाहिश पूरी होगी. किसी बड़ी परेशानी और सुरक्षित घर वापस लौटने के लिए 40 शबे जुमा लगातार 1000 बार पढ़े.

अल आखिरो

  • الآخِرُ

जो इसे रोजाना पढ़ेगा उसकी जिंदगी और मौत दोनों अच्छी होगी, रोजी में तरक्की के लिए जुमा को 1000 बार पढ़े और गुनाहों का कफ्फारा दे

अल मुता-आली

  • الْمُتَعَالِي

इसको पढने से मुश्किल आसान हो जाती है, यह उन औरतों के लिए जिनको मासिक धर्म में कठिनाई होती है बहुत फायदामंद है, अगर आप का पद छीन लिया गया है तो अपना पद और सम्मान वापस पाने के लिए 540 बार पढ़े, साक्षात्कार (इंटरव्यू) में भी यह मदद करता है.

अल मून'त'केमो

  • الْمُنْتَقِمُ

इसको पढ़ने से शत्रु पर विजय की प्राप्ति होती है, अगर यह 1000 बार पढ़ा जाए तो किसी आततायी / तानाशाह को शासन से हटाने में मदद मिलती है.

अल अफुव

  • العَفُوُّ

अल्लाह से माफ़ी के लिए इसे लगातार पढ़े

मालेकुल मुल्क

  • مَالِكُ الْمُلْكِ

इसको पढने से आत्म-सम्मान बढ़ता है और शक यकीन में बदलता है. 212 बार रोजाना पढने से अनपेक्षित और अचानक तरीके से रोजी में तरक्की मिलती है.

अल-जुल जलाल वल इकराम

  • ذُوالْجَلاَلِ وَالإكْرَامِ

आत्म सम्मान बढ़ाने के लिए बार-बार पढ़े.

अल मोकीस्तो

  • الْمُقْسِطُ

अगर इसे 100 बार पढ़ा जाए तो खुदपरस्ती और अहंकार से मुक्ति मिलती है और आपको मकसद हासिल होता है, 700 बार पढने से हाजत पूरी होती है, अगर नमाज में दिमाग भटकता है तो नमाज के पहले २३१ बार इसे पढ़े. इसको पढने से गुस्सा और निराशा को भी नियंत्रित किया जा सकता है.

अल जामेओ

  • الْجَامِعُ

लगातार पढने से आपकी खोई हुई चीज वापस मिल जाएगी और कोई नाराजगी से आप से दूर हो गया है तो वह भी मिल जाएगा. गुस्ल (स्नान) करके जुहर की नमाज के बाद अपना चेहरा और आँखे ऊपर आसमान की तरफ करके 10 बार ऐसे पढ़ें की आप अपने खुले हाथों की उँगलियाँ एक एक करके बंद करते रहे और जब दस हो जाएँ तो दुआ करें, इससे बिछुड़े हुए परिवार-जन मिल जाते है.

अल गनियो

  • الْغَنِيُّ

आत्म-संतुष्टि के लिए हमेशा पढ़े, रोजी में जबरदस्त तरक्की के लिए रोजाना 70 बार पढ़े, पढ़ कर बीमार को फूंकने से बिमारी दूर होती है और शिफा मिलता है.

अल मानेओ

  • اَلْمَانِعُ

अच्छे पारिवारिक जीवन के लिए पढ़े, अपने गुस्से को कम करने के लिए 20 बार पढ़े. अपने दुःख की समाप्ति के लिए 161 बार पढ़े, यात्रा में सुरक्षा के लिए पढ़े, पति-पत्नी के बीच अच्छे सम्बन्धों के लिए चुप-चाप पढ़े.

अल जार्र

  • الضَّارَّ

शबे जुमा को 100 बार पढ़ने से अल्लाह की निकटता प्राप्त होती है, और घर सुरक्षित लौटते है.

अल नाफे-ओ

  • النَّافِعُ

किसी नुकसान से बचने के लिए 4 दिन पढ़े, किसी काम को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए 41 बार पढ़े, यह यात्रा को भी सुरक्षित करता है, और धार्मिक बच्चे के लिए प्यार और उस से नजदीकी लाता है.

अल नूरो

  • النُّورُ

आतंरिक प्रकाश पाने के लिए इसे शबे जुमा को 700 बार पढ़े, सुरह नूर को 7 बार पढने के बाद इसे 1000 बार पढ़े तो आपको आत्मिक प्रकाश मिलता है.

अल हादियो

  • الْهَادِي

हमेशा पढ़ने से आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है.

Ar-Rahmaan

  • الرَّحْمَنُ

The Beneficent

He who wills goodness and mercy for all His creatures

Ar-Raheem

  • الرَّحِيمُ

The Merciful

He who acts with extreme kindness

Al-Malik

  • الْمَلِكُ

The Eternal Lord

The Sovereign Lord, The One with the complete Dominion, the One Whose Dominion is clear from imperfection

Al-Quddus

  • الْقُدُّوسُ

The Most Sacred

The One who is pure from any imperfection and clear from children and adversaries

As-Salam

  • السَّلاَمُ

The Embodiment of Peace

The One who is free from every imperfection.

Al-Mu’min

  • الْمُؤْمِنُ

The Infuser of Faith

The One who witnessed for Himself that no one is God but Him. And He witnessed for His believers that they are truthful in their belief that no one is God but Him

Al-Muhaymin

  • الْمُهَيْمِنُ

The Preserver of Safety

The One who witnesses the saying and deeds of His creatures

Al-Aziz

  • الْعَزِيزُ

The Mighty One

The Strong, The Defeater who is not defeated

Al-Jabbar

  • الْجَبَّارُ

The Omnipotent One

The One that nothing happens in His Dominion except that which He willed

Al-Mutakabbir

  • الْمُتَكَبِّرُ

The Dominant One

The One who is clear from the attributes of the creatures and from resembling them.

Al-Khaaliq

  • الْخَالِقُ

The Creator

The One who brings everything from non-existence to existence

Al-Baari

  • الْبَارِئُ

The Evolver

The Maker, The Creator who has the Power to turn the entities.

Al-Musawwir

  • الْمُصَوِّرُ

The Flawless Shaper

The One who forms His creatures in different pictures.

Al-Ghaffaar

  • الْغَفَّارُ

The Great Forgiver

The Forgiver, The One who forgives the sins of His slaves time and time again.

Al-Qahhaar

  • الْقَهَّارُ

The All-Prevailing One

The Dominant, The One who has the perfect Power and is not unable over anything.

Al-Wahhab

  • الْوَهَّابُ

The Supreme Bestower

The One who is Generous in giving plenty without any return. He is everything that benefits whether Halal or Haram.

Ar-Razzaq

  • الرَّزَّاقُ

The Total Provider

The Sustainer, The Provider.

Al-Fattah

  • الْفَتَّاحُ

The Supreme Solver

The Opener, The Reliever, The Judge, The One who opens for His slaves the closed worldly and religious matters.

Al-Alim

  • اَلْعَلِيْمُ

The All-Knowing One

The Knowledgeable; The One nothing is absent from His knowledge

Al-Qaabid

  • الْقَابِضُ

The Restricting One

The Constrictor, The Withholder, The One who constricts the sustenance by His wisdom and expands and widens it with His Generosity and Mercy.

Al-Baasit

  • الْبَاسِطُ

The Extender

The Englarger, The One who constricts the sustenance by His wisdom and expands and widens it with His Generosity and Mercy.

Al-Khaafid

  • الْخَافِضُ

The Reducer

The Abaser, The One who lowers whoever He willed by His Destruction and raises whoever He willed by His Endowment.

Ar-Rafi

  • الرَّافِعُ

The Elevating One

The Exalter, The Elevator, The One who lowers whoever He willed by His Destruction and raises whoever He willed by His Endowment.

Al-Mu’izz

  • الْمُعِزُّ

The Honourer-Bestower

He gives esteem to whoever He willed, hence there is no one to degrade Him; And He degrades whoever He willed, hence there is no one to give Him esteem.

Al-Muzil

  • المُذِلُّ

The Abaser

The Dishonourer, The Humiliator, He gives esteem to whoever He willed, hence there is no one to degrade Him; And He degrades whoever He willed, hence there is no one to give Him esteem.

As-Sami’

  • السَّمِيعُ

The All-Hearer

The Hearer, The One who Hears all things that are heard by His Eternal Hearing without an ear, instrument or organ.

Al-Baseer

  • الْبَصِيرُ

The All-Seeing

The All-Noticing, The One who Sees all things that are seen by His Eternal Seeing without a pupil or any other instrument.

Al-Hakam

  • الْحَكَمُ

The Impartial Judge

The Judge, He is the Ruler and His judgment is His Word.

Al-Adl

  • الْعَدْلُ

The Embodiment of Justice

The Just, The One who is entitled to do what He does.

Al-Lateef

  • اللَّطِيفُ

The Knower of Subtleties

The Subtle One, The Gracious, The One who is kind to His slaves and endows upon them.

Al-Khabeer

  • الْخَبِيرُ

The All-Aware One

The One who knows the truth of things.

Al-Haleem

  • الْحَلِيمُ

The Clement One

The Forebearing, The One who delays the punishment for those who deserve it and then He might forgive them.

Al-Azeem

  • الْعَظِيمُ

The Magnificent One

The Great One, The Mighty, The One deserving the attributes of Exaltment, Glory, Extolement, and Purity from all imperfection.

Al-Ghafoor

  • الْغَفُورُ

The Great Forgiver

The All-Forgiving, The Forgiving, The One who forgives a lot.

Ash-Shakoor

  • الشَّكُورُ

The Acknowledging One

The Grateful, The Appreciative, The One who gives a lot of reward for a little obedience.

Al-Aliyy

  • الْعَلِيُّ

The Sublime One

The Most High, The One who is clear from the attributes of the creatures.

Al-Kabeer

  • الْكَبِيرُ

The Great One

The Most Great, The Great, The One who is greater than everything in status.

Al-Hafiz

  • الْحَفِيظُ

The Guarding One

The Preserver, The Protector, The One who protects whatever and whoever He willed to protect.

Al-Muqeet

  • المُقيِت

The Sustaining One

The Maintainer, The Guardian, The Feeder, The One who has the Power.

Al-Haseeb

  • الْحسِيبُ

The Reckoning One

The Reckoner, The One who gives the satisfaction.

Al-Jaleel

  • الْجَلِيلُ

The Majestic One

The Sublime One, The Beneficent, The One who is attributed with greatness of Power and Glory of status.

Al-Kareem

  • الْكَرِيمُ

The Bountiful One

The Generous One, The Gracious, The One who is attributed with greatness of Power and Glory of status.

Ar-Raqeeb

  • الرَّقِيبُ

The Watchful One

The Watcher, The One that nothing is absent from Him. Hence it’s meaning is related to the attribute of Knowledge.

Al-Mujeeb

  • الْمُجِيبُ

The Responding One

The Responsive, The Hearkener, The One who answers the one in need if he asks Him and rescues the yearner if he calls upon Him.

Al-Waasi’

  • الْوَاسِعُ

The All-Pervading One

The Vast, The All-Embracing, The Knowledgeable.

Al-Hakeem

  • الْحَكِيمُ

The Wise One

The Wise, The Judge of Judges, The One who is correct in His doings.

Al-Wadud

  • الْوَدُودُ

The Loving One

The One who loves His believing slaves and His believing slaves love Him. His love to His slaves is His Will to be merciful to them and praise them

Al-Majeed

  • الْمَجِيدُ

The Glorious One

The Most Glorious One, The One who is with perfect Power, High Status, Compassion, Generosity and Kindness.

Al-Ba’ith

  • الْبَاعِثُ

The Infuser of New Life

The Resurrector, The Raiser (from death), The One who resurrects His slaves after death for reward and/or punishment.

Ash-Shaheed

  • الشَّهِيدُ

The All Observing Witness

The Witness, The One who nothing is absent from Him.

Al-Haqq

  • الْحَقُّ

The Embodiment of Truth

The Truth, The True, The One who truly exists.

Al-Wakeel

  • الْوَكِيلُ

The Universal Trustee

The Trustee, The One who gives the satisfaction and is relied upon.

Al-Qawwiyy

  • الْقَوِيُّ

The Strong One

The Most Strong, The Strong, The One with the complete Power

Al-Mateen

  • الْمَتِينُ

The Firm One

The One with extreme Power which is un-interrupted and He does not get tired.

Al-Waliyy

  • الْوَلِيُّ

The Protecting Associate

The Protecting Friend, The Supporter.

Al-Hameed

  • الْحَمِيدُ

The Sole-Laudable One

The Praiseworthy, The praised One who deserves to be praised.

Al-Muhsee

  • الْمُحْصِي

The All-Enumerating One

The Counter, The Reckoner, The One who the count of things are known to him.

Al-Mubdi

  • الْمُبْدِئُ

The Originator

The One who started the human being. That is, He created him.

Al-Mueed

  • الْمُعِيدُ

The Restorer

The Reproducer, The One who brings back the creatures after death

Al-Muhyi

  • الْمُحْيِي

The Maintainer of life

The Restorer, The Giver of Life, The One who took out a living human from semen that does not have a soul. He gives life by giving the souls back to the worn out bodies on the resurrection day and He makes the hearts alive by the light of knowledge.

Al-Mumeet

  • اَلْمُمِيتُ

The Inflictor of Death

The Creator of Death, The Destroyer, The One who renders the living dead.

Al-Hayy

  • الْحَيُّ

The Eternally Living One

The Alive, The One attributed with a life that is unlike our life and is not that of a combination of soul, flesh or blood.

Al-Qayyoom

  • الْقَيُّومُ

The Self-Subsisting One

The One who remains and does not end.

Al-Waajid

  • الْوَاجِدُ

The Pointing One

The Perceiver, The Finder, The Rich who is never poor. Al-Wajd is Richness.

Al-Maajid

  • الْمَاجِدُ

The All-Noble One

The Glorious, He who is Most Glorious.

Al-Waahid

  • الْواحِدُ

The Only One

The Unique, The One, The One without a partner

Al-Ahad

  • اَلاَحَدُ

The Sole One

The One

As-Samad

  • الصَّمَدُ

The Supreme Provider

The Eternal, The Independent, The Master who is relied upon in matters and reverted to in ones needs.

Al-Qaadir

  • الْقَادِرُ

The Omnipotent One

The Able, The Capable, The One attributed with Power.

Al-Muqtadir

  • الْمُقْتَدِرُ

The All Authoritative One

The Powerful, The Dominant, The One with the perfect Power that nothing is withheld from Him.

Al-Muqaddim

  • الْمُقَدِّمُ

The Expediting One

The Expediter, The Promoter, The One who puts things in their right places. He makes ahead what He wills and delays what He wills.

Al-Mu’akhkhir

  • الْمُؤَخِّرُ

The Procrastinator

The Delayer, the Retarder, The One who puts things in their right places. He makes ahead what He wills and delays what He wills.

Al-Awwal

  • الأوَّلُ

The Very First

The First, The One whose Existence is without a beginning.

Al-Akhir

  • الآخِرُ

The Infinite Last One

The Last, The One whose Existence is without an end.

Az-Zaahir

  • الظَّاهِرُ

The Perceptible

The Manifest, The One that nothing is above Him and nothing is underneath Him, hence He exists without a place. He, The Exalted, His Existence is obvious by proofs and He is clear from the delusions of attributes of bodies.

Al-Baatin

  • الْبَاطِنُ

The Imperceptible

The Hidden, The One that nothing is above Him and nothing is underneath Him, hence He exists without a place. He, The Exalted, His Existence is obvious by proofs and He is clear from the delusions of attributes of bodies.

Al-Waali

  • الْوَالِي

The Holder of Supreme Authority

The Governor, The One who owns things and manages them.

Al-Muta’ali

  • الْمُتَعَالِي

The Extremely Exalted One

The Most Exalted, The High Exalted, The One who is clear from the attributes of the creation.

Al-Barr

  • الْبَرُّ

The Fountain-Head of Truth

The Source of All Goodness, The Righteous, The One who is kind to His creatures, who covered them with His sustenance and specified whoever He willed among them by His support, protection, and special mercy.

At-Tawwaab

  • التَّوَابُ

The Ever-Acceptor of Repentance

The Relenting, The One who grants repentance to whoever He willed among His creatures and accepts his repentance.

Al-Muntaqim

  • الْمُنْتَقِمُ

The Retaliator

The Avenger, The One who victoriously prevails over His enemies and punishes them for their sins. It may mean the One who destroys them.

Al-Afuww

  • العَفُوُّ

The Supreme Pardoner

The Forgiver, The One with wide forgiveness.

Ar-Ra’oof

  • الرَّؤُوفُ

The Benign One

The Compassionate, The One with extreme Mercy. The Mercy of Allah is His will to endow upon whoever He willed among His creatures.

Maalik-ul-Mulk

  • مَالِكُ الْمُلْكِ

The Eternal Possessor of Sovereignty

The One who controls the Dominion and gives dominion to whoever He willed.

Zul-Jalaali-wal-Ikram

  • ذُوالْجَلاَلِ وَالإكْرَامِ

The Possessor of Majesty and Honour

The Lord of Majesty and Bounty, The One who deserves to be Exalted and not denied.

Al-Muqsit

  • الْمُقْسِطُ

The Just One

The Equitable, The One who is Just in His judgment.

Al-Jaami’

  • الْجَامِعُ

The Assembler of Scattered Creations

The Gatherer, The One who gathers the creatures on a day that there is no doubt about, that is the Day of Judgment.

Al-Ghaniyy

  • الْغَنِيُّ

The Self-Sufficient One

The One who does not need the creation.

Al-Mughni

  • الْمُغْنِي

The Bestower of Sufficiency

The Enricher, The One who satisfies the necessities of the creatures.

Al-Maani’

  • اَلْمَانِعُ

The Preventer

The Withholder.

Ad-Daarr

  • الضَّارَّ

The Distressor

The One who makes harm reach to whoever He willed and benefit to whoever He willed.

An-Naafi’

  • النَّافِعُ

The Bestower of Benefits

The Propitious, The One who makes harm reach to whoever He willed and benefit to whoever He willed.

An-Noor

  • النُّورُ

The Prime Light

The Light, The One who guides.

Al-Haadi

  • الْهَادِي

The Provider of Guidance

The Guide, The One whom with His Guidance His believers were guided, and with His Guidance the living beings have been guided to what is beneficial for them and protected from what is harmful to them.

Al-Badi’

  • الْبَدِيعُ

The Unique One

The Incomparable, The One who created the creation and formed it without any preceding example.

Al-Baaqi

  • اَلْبَاقِي

The Ever Surviving One

The Everlasting, The One that the state of non-existence is impossible for Him.

Al-Waaris

  • الْوَارِثُ

The Eternal Inheritor

The Heir, The One whose Existence remains.

Ar-Rasheed

  • الرَّشِيدُ

The Guide to Path of Rectitude

The Guide to the Right Path, The One who guides.

As-Saboor

  • الصَّبُورُ

The Extensively Enduring One

The Patient, The One who does not quickly punish the sinners.