Festival

ईद-मिलाद-उन-नबी

  • Apr 14, 2020
  • Qurban Ali
  • Tuesday, 9:45 AM

साल के 12 महीनों में वैसे तो हर माह कोई न कोई मुस्लिम त्योहार मनाया ही जाता है, लेकिन रबी-उल-अव्वल माह की चाँद की 12 तारीख को मनाये जाने वाला त्यौहार यानी ईद-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) अन्य त्योहारों से अफजल (खास) माना जाता है। इसका कारण यह है कि इस माह की चाँद की 12 तारीख को इस्लाम मजहब के बानी हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई और इसी रबी उल अव्वल को आप इस दुनिया से रुखसत भी हुए। ईद-मिलाद-उन-नबी इस्लाम धर्म के मानने वालों में एक प्रमुख त्यौहार है। इस शब्द का मूल मौलिद (Mawlid) है जिसका अर्थ अरबी में "जन्म" है। अरबी भाषा में 'मौलिद-उन-नबी' (مَولِد النَّبِي) का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है।

Share This: