Festival

मुहर्रम - इस्लामिक नव वर्ष

  • Apr 14, 2020
  • Qurban Ali
  • Tuesday, 9:45 AM

जिस तरह से इंग्लिश कैलेंडर के हिसाब से नया साल जनवरी माह से शुरू होता है ठीक उसी तरीके से इस्लाम का नया वर्ष मुहर्रम माह से ही शुरू होता है. इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना मुहर्रम ही है. ख़ास बात तो यह है कि यह एक मुस्लिम त्यौहार भी है. इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है। अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है. साथ ही इस मास में रोजा रखने की खास बात की है। एक किताब के अनुसार अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने कहा कि रमजान के अलावा सबसे उत्तम रोजे वे हैं, जो मुहर्रम में रखे जाते हैं. इत्तिफाक की बात यह है कि आज मुहर्रम का यह पहलू आम लोगो की नजरों से अंजान है और इस माह में अल्लाह की इबादत करनी चाहिये। मुहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। इस महिने की बहुत विशेषता और महत्व है. इब्ने अब्बास के मुताबिक हजरत मुहम्मद ने कहा कि जिसने मुहर्रम की 9 तारीख का रोजा रखा, उसके दो साल के गुनाह माफ हो जाते हैं तथा मुहर्रम के एक रोजे का सवाब 30 रोजों के बराबर मिलता है.

Share This: