सदक़ा

सदक़ा

सदक़ा –

सदका का मुख्य कार्य है अल्लाह के नाम पर किसी गरीब को कोई वस्तु दान देना, जिससे किसी गरीब की कोई मदद की जा सके. सदके के रूप में आप जो वस्तु दान दे रहे हो और जिस उद्देश्य से दे रहे हो अल्लाह आपका वह काम भी पूरा करता है. हमारा उद्देश्य किसी प्रकार के टोने-टोटके करने या अंध विश्वास को बढ़ाने से नहीं है, ना ही किसी की भावनाओं को आहत करना है हमारा सदके से मकसद है गरीब की मदद और उसके सदके में अल्लाह आपका काम आसान कर दे. आपकी परेशानियों को ख़त्म कर दे. आमीन!

 

यहाँ सप्ताह के हर दिन के लिए अलग अलग सदके बताये गए है -

 

शनिवार - यदि परिवार में कोई बीमार हो तो शनिवार के दिन गरीबो को काला कपड़ा या काला लोहा दिया जाता है या किसी काली वस्तु के साथ रोटी भी सदके में दे तो उसकी सेहत के लिए अच्छा होगा.

 

रविवार - यदि परिवार में कोई बीमार हो तो रविवार के दिन दही के साथ पके चावल, बीमार का पहना हुआ या रात को जर्द रंग का कपड़ा और ज़र्दा (मीठे चावल) कपडा गरीबों को दिया जाए तो उसकी सेहत के लिए अच्छा होगा.

 

सोमवार – यदि परिवार में कोई परेशानी है, बीमार है या आपका कोई काम रुका हो तो सोमवार के दिन गरीबों को सफ़ेद रंग का मुर्गा या मुर्गी सदके में दे. सफ़ेद तिल और सुरमा, चाँदी भी दी जा सकती है, अगर रात के वक़्त सदका दे तो केवल हल्दी दे सकते है. इससे आपकी हर मुश्किल आसान होगी.

 

मंगलवार – हर तरह की मुसीबत, परेशानी, बीमारी, रुकावटों को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन मसूर की दाल, चावल, तिल और अनार के फूल गरीबों को सदके के रूप में दे तो समस्याओं से मुक्ति मिलेगे. यदि रात के वक़्त सदका दे रहे है तो सफ़ेद या काला कपडा और एक मुर्गा देवे.

 

बुधवार – किसी की शादी में कोई रूकावट आ रही हो, कारोबार अच्छा नहीं चल रहा हो तो बुधवार के दिन रोगनी रोटी (आटे में नमक, शक्कर, घी डालकर बनाये) पकाकर 1 मीटर कोरा कपडा, एक अंडा, सवा पाव गोश्त और चावल गरीबों को सदके के रूप में दे, अगर रात के वक़्त सदका दे रहे हो तो दो रोटी, सवा पाव चावल और एक मुर्गा सदके के रूप में दे. इससे आपके कामों में आ रही रुकावटें ख़त्म हो जाएगी.

 

गुरूवार – आप किसी भी अच्छे काम के शुरुआत के पहले यदि गरीबों को सदके के रूप में लाल मुर्गा, केसरिया कपडा, मेहंदी के पत्ते देवे, अगर रात के वक़्त दे तो काले रंग का बकरी का बच्चा, सवा सेर जो का आटा और नमक रोगन दे. इससे आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको कामयाबी हासिल होगी.

 

शुक्रवार – हर मुश्किलों से पार पाने के लिए, दुश्मनों से बचाव के लिए, घर में सुख शांति के लिए, मोहब्बत के लिए शुक्रवार के दिन चौराहे की धुल, गेंहू, तेल एक मिटटी के मटके में डाल कर नदी में बहा दे यदि रात के वक़्त सदका करे तो एक रोटी, तुअर की दाल, मसूर के दाल किसी गरीब को खिला दे.

 

Share This: